बैरिया थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर कर्णछपरा गांव के सामने अवध पेट्रोल पंप के निकट गुरुवार की रात डंपर के धक्के से दोकटी थाना क्षेत्र के सुकरौली गांव निवासी अजीत यादव 25 वर्ष पुत्र भृगुनाथ यादव की मौत हो गई। जबकि रामबाबू यादव 27 वर्ष पुत्र स्वर्गीय श्याम बिहारी यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों लोग बाइक पर सवार होकर बैरिया से अपने गांव शुकरौली जा