दातागंज: हज़रतपुर सैंजनी रोड पर द्वारिकापुरी के पास दो बाइक आपस में टकराईं, दो लोग घायल
रविवार शाम 7 बजे हज़रतपुर सैंजनी रोड पर द्वारिकापुरी के पास दो बाइक आपस में टकरा गई। घायल दोनों व्यक्तियों को सीएचसी दातागंज भर्ती कराया गया है। घायल वीरपाल पुत्र नन्हकू ग्राम मंझा परौर का रहने वाला है दूसरे सनी पुत्र हंसराज निवासी ग्राम सैंजनी घायल है । दोनों को सीएचसी दातागंज दे रेफर कर दिया गया है। कोई