पुलिस लाइन में डीएम हर्षिता माथुर ने दो दिवसीय जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का आयोजन किया
Raebareli, Raebareli | Nov 19, 2025
19नवंबर2025समय1:10डीएम हर्षिता माथुर ने दो दिवसीय जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह 2025/26का किया शुभारंभ।मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची डीएम हर्षिता माथुर।डीएम हर्षिता माथुर ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत,डीएम हर्षिता माथुर के साथ पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह रहे।मौजूद।जनपद के18ब्लाकों के व शहर के लगभग 350छात्र छात्राए है मौजूद।