श्री सनातनी सेना भोजपुर द्वारा आयोजित श्री राम मंदिर निर्माण के 2 वर्ष पूर्ण होने पर श्री राम कथा महोत्सव आयोजन को लेके की गई बैठक । दिनांक :- 04/12/2025 को श्री सनातनी सेना कार्यालय नाला मोड पर श्री राम कथा को लेके बैठक की गई जिसमें महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा किया गया एवं कमिटी का गठन भी हुई । कथा की तिथि 20 जनवरी से 25 जनवरी तक होगी । कथा स्थान पश्चिम टोला नाला मोड, आरा में की जाएगी । कथावाचक वृन्दावन की सुश्री नन्दजा तिवारी जी के सानिध्य में होगा । बैठक की अध्यक्षता राज नंदय , सतीश सिन्हा , आकाश सिंह ने की एवं धन्यवाद ज्ञापन यश राज , बलराम पांडे , आयुष एवं आदि ने की । बैठक में अनुराग , शुभम , प्रिंस , स्वराज , अमन , अमित , बबलू , मणि , उत्कर्ष , अंकुश , किशन आदि उपस्थित थे ।