बलिगांव थाना क्षेत्र के मुंशी चौक के पास तेज रफ्तार एंबुलेंस की ठोकर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए पातेपुर सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया । शनिवार की शाम 6 बजे MOIC डॉ सुरेंद्र पासवान ने मीडिया को जानकारी दी।