छीपाबड़ौद स्थित हरनावदा जागीर लहसुन मंडी में प्रतिदिन औसतन 1049 क्विंटल लहसुन की आवक दर्ज की जा रही है, जिसके कारण बाजार में स्थिरता देखी जा रही है। लहसुन के भाव 13,605 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए हैं। मंडी में देशी लहसुन की बेस्ट क्वालिटी और फुल गोला माल 11,210 रुपए से 13,605 रुपए प्रति क्विंटल तक बिका। वहीं, एवरेज क्वालिटी का लहसुन 7,050 रुपए से 10,700