जिले में भू माफिया इस कदर हावी हाे चुके है कि बरसाती नाले, नदी, तालाब और प्राकृतिक जल स्त्रोत को मिट्टी से भरकर प्लॉट करके आवक मार्गाें पर बंद पाटने का खुला खेल खेला जा रहा है। लेकिन ना ही प्रशासन अाैर ना ही ग्राम पंचायत इन पर लगामा नहीं लगा पा रहे है। कुछ एेसी तस्वीर रविवार को शहर के नजदीक स्थित बाेरी ग्राम पंचायत देखने काे मिली।