मिहोना: अमायन थाना क्षेत्र के कनावर का हार में अज्ञात चोर ने 2 बंडल तार चुराए, मामला दर्ज
Mihona, Bhind | Nov 24, 2025 अमायन थाना क्षेत्र अंतर्गत फरियादी विनोद गुप्ता सहायक प्रबंधक विद्युत वितरण केंद्र अमायन ने पुलिस को बताया।कि 22 -23 नवंबर को रात लगभग 12:00 बजे ग्राम कनावर का हार से अज्ञात चोरों ने दो बंडल तार चोरी कर लिया। जिसकी कीमत लगभग ₹30000 बताई है ।पुलिस ने फरियादी की सूचना पर सोमवार को लगभग 9:00 बजे मामला दर्ज कर लिया है।