220 केवी जीएसएस धौलपुर पर मरम्मत व रख-रखाव होने के कारण 16 जनवरी को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। अधिशाषी अभियन्ता 220 केवी जीएसएस धौलपुर संध्या चौहान ने गुरुवार शाम में बताया कि 16 जनवरी को 220 केवी जीएसएस धौलपुर से निकलने वाले 33 केवी डांगबसई फीडर की प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा 33 केवी सैपऊ फीडर की दोपहर 1 बजे से सायं 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधी