नागफनी नदी के तट पर नगेसिया किसान जिला समिति गुमला के तत्वाधान में सम्मान समारोह सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन।रविवार को सिसई प्रखंड अंतर्गत नागफनी नदी के तट पर नगेसिया किसान जिला समिति गुमला के तत्वाधान में सम्मान समारोह सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गयाIइस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नवनियुक्त श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रामप्यारी कुमारी उपस्थित हुई।