सांगोद. बपावर में स्टेट हाइवे एवं मेगा हाइवे पर सरपट दौड़ते भूसे व धान की पराली से भरे ओवरलोड वाहन विशेष रूप से दुपहिया वाहनों चालकों के लिए परेशानी का कारण बन चुके है। ओवरलोड वाहनों से गिरता भूसा पीछे चलने वाले दुपहिया वाहन चालकों की आखों में जाने से कई बार दुर्घटना हो चुकी हैं।