सिराथू: ससुर खदेरी नदी के पास मिले नवजात शिशु को एक परिवार ने अपनाया, पुलिस ले गई तो नाराज़ परिवार बच्चा पाने की ज़िद पर अड़ा
सिराथू इलाके के ससुर खदेरी नदी के पास झाड़ियां मे एक नवजात शिशु मिला था जिसे शिव लखन का परिवार उठाकर ले गया।पुलिस को खबर मिली तो पुलिस नवजात को अपने साथ ले गई। बृहस्पतिवार को शिव लखन का परिवार इस जीत पर अड़ गया कि उन्हें वह बच्चा चाहिए।शिव लखन ने कहा-उनकी सिर्फ बेटियां है इसलिए वह अपनी संपत्ति भी उस बच्चे के नाम करेंगे।शिव लखन का परिवार अनेठा गांव मे रहता है।