कामडारा मिशन चौक के पास आज सोमवार को सीआरपीएफ का एक डिप्टी कंमांडेट अपनी कार को रोककर मरचा जाने के लिये रास्ता के बारे मे पता लगा रहा था।उसी दौरान पीछे से आ रही एक चेचीस वाहन आकर जोरदार ठोकर मारा,जिसमें उसकी कार क्षतिग्रस्त हो गई है।घटना की खबर लगते ही कामडारा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उक्त चेचीस वाहन को जब्त कर थाना ले आई है।