लालगंज: देवगांव कोतवाली की पुलिस टीम ने गुमशुदा युवक ईदू की हत्या का किया खुलासा, आरोपी पिता और पुत्र को किया गिरफ्तार
आजमगढ़ जनपद के देवगांव कोतवाली की पुलिस टीम ने गुमशुदा युवक ईदू पुत्र इरफान की हत्या का खुलासा किया है । इस मामले में आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है । आरोपियों ने चाकू से हत्या करने के बाद शव को तालाब में फेंक दिया था । मृतक के भाई रफ्फू की तहरीर पर पता चला कि ईदू बीते सोमवार से लापता था । ईदू का शव बीते बुधवार को निशान देही पर तालाब से बरामद किया गया।