बारा: लोहगरा बाजार में फर्जी आत्महत्या की कहानी, पति ने पत्नी के खून से लिखा- मैं पागल थी, मेरा पति निर्दोष है, पति गिरफ्तार
Bara, Allahabad | Nov 17, 2025 बारा थाना अंतर्गत लोहगरा बाजार में बीते 14 नवम्बर 2025 दोपहर समय लगभग 12:30 के आसपास किराये के मकान मे रह रहे पति ने पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी।फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए पत्नी के शव के बगल मे लिखा- मैं पागल थी, मेरा पति निर्दोष है। बारा पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी पति रोहित द्विवेदी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।