सवायजपुर: ड्यूटी के दौरान होमगार्ड की हार्ट अटैक से मौत, रमनगरिया में निकली शव यात्रा, प्लाटून कमांडर ने दिया कंधा
पाली क्षेत्र के रमनगरिया गांव निवासी होमगार्ड तन्नू लाल की थाना पचदेवरा क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई, आनन-फानन में उन्हें शाहजहांपुर स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार होमगार्ड की मौत हार्ट अटैक से हुई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।