शाहनगर: पुरैना के मासूमों का स्वास्थ्य खतरे में, 2 साल से नाश्ता नहीं, गंदी थालियों में भोजन परोसा जा रहा
ग्राम पुरैना में आंगनवाड़ी और प्राथमिक कन्या पाठशाला की पोषण व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।आरोप है कि आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 10 में पिछले दो वर्षों से बच्चों को नाश्ता नहीं दिया गया, जबकि केंद्र क्रमांक 9 में सोमवार को फिर नाश्ता नहीं पहुंचा। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मध्यान्ह भोजन संचालक हर बार “पैसे नहीं आए” कहकर जिम्मेदारी टाल देते हैं।