नगर के वार्ड क्रमांक सात से सोमवार को दो बजे गदा यात्रा निकाली गई। गदा यात्रा गुरु गोविंद सिंह चौक, अंबेडकर चौक होते हुए वार्ड तेरह के भगत सिंह चौक से मयूर वन की पहाडी पर स्थित मंदिर में पहंुची। यहां देवी को चुनरी चढाई गई। वहीं हनुमान मंदिर में 151 किलो की गदा चढाई गई। चार बजे भंडारा प्रारंभ किया गया। हनुमान महाराज सेवा समिति ने यात्रा का आयोजन किया।