कर्वी: चित्रकूट के कई बैंकों में लावारिस ₹15 करोड़, 31 दिसंबर तक खाता धारकों की होगी पहचान: अग्रणी प्रबंधक ने दी जानकारी
चित्रकूट के अग्रणी प्रबंध अनुराग शर्मा ने सोमवार दोपहर 2 बजे जानकारी दी कि,जिले के विभिन्न बैंकों के खातों में वर्षो से लावारिस पड़े 15 करोड़ रुपये के असली वारिसों की तलाश के लिए भारत सरकार वित्तीय सेवा विभाग (DFS) द्वारा 'आपकी पूंजी-आपका अधिकार' अभियान शुरू किया गया है। जिसके क्रम में जिले में संचालित लगभग 20 बैंकों में असली वारिस की तलाश 31दिसंबर तक होगी।