बदनावर -मंगलवार को सुबह जवाहर नवोदय विद्यालय ग्राम मुलथान में पी टी के दौरान दौरान कक्षा छठी में पढ़ने वाली बालिका निशा पिता राहुल सुयवंशी की अचानक तबीयत खराब हो गई जिसे इलाज के लिए बदनावर के सिविल अस्पताल लाया गया।जहां डाक्टरों ने परिक्षण के पश्चात बालिका को मृत घोषित कर दिया।