बरकट्ठा: बेलकपी मोड़ के पास सरिया लदा मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, चालक बाल-बाल बचा
सरिया लदा मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, चालक बाल बाल बचे बरकट्ठा। गोरहर थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड स्थित बेलकप्पी समीप मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में चालक बाल बाल बच गए। बरही की और से आ रही मिनी ट्रक संख्या जेएच 10बीयू 5723 में सरिया लदा पलट गया। हादसे की सूचना मिलते ही गोरहर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना गुरुवार की सुबह की हैं।