नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या–18 में बिहार सरकार की मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित पीसीसी सड़क अब जर्जर अवस्था में पहुंच गई है। एनएच–107 से धीमा जाने वाली 510 मीटर लंबी इस सड़क का ढलाई कार्य 24 जून 2021 को ₹48,33,440 की लागत से संवेदक इस्तियाक आलम द्वारा पूर्ण कराया गया था, लेकिन महज कुछ वर्षों के भीतर ही सड़क कई स्थानों पर गड्ढों में तब्दील