खाजूवाला क्षेत्र में कार व बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा खाजूवाला के 17 केवाईडी के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार युवक सड़क पर गिर पड़ा और जिसके चलते उसके पैर में गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद राहगीरों ने घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।