रामनगर तहसील अंतर्गत एग्री जंक्शन वन स्टाफ शॉप बडनपुर में मंगलवार को यूरिया वितरण हुआ। मंगलवार की सुबह 11:00 बजे सैकड़ो किसने की भीड़ उमड़ी। लंबी-लंबी लाइन लग गई। कई किसान खाली हाथ लौटे। समिति के सचिव मनीष सिंह ने लगभग 500 बोरी यूरिया खाद का वितरण किया कई गांव के किसान यूरिया लेने के लिए पहुंचे।कई किसान खाली हाथ लौटे।