मोकामा पटना रेलखंड पर अथमलगोला स्टेशन अंतर्गत जयप्रकाश महुली हॉल्ट के पास शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे चलती ट्रेन कटिहार–पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के जेनरल बोगी के पहिए में ब्रेक बाइंडिंग से धुआं उठने लगा। जिसके बाद रेलकर्मी ने सतर्कता दिखाते हुए वॉकी टॉकी से गार्ड व ड्राइवर को सूचना दी और गेटमैन को लाल झंडा दिखाने को कहा। इसके बाद ट्रेन को समय रहते रोका गया।