पनागर: आयुध निर्माणी खमरिया में तेंदुए की लगातार गतिविधि से दहशत, तेंदुए को पकड़ने के लिए DM और DFO को दिया आवेदन
आयुध निर्माणी खमरिया फैक्ट्री और और उसके आस पास के रहवासी इलाको में लगातार तेंदुए की मुंमेंट से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है।लगातार तेंदुए का रहवासी इलाके में मुंमेंट और कैमरे में तेंदुए के कैद होने के बाद शाम ढलते ही रहवासी घरो में कैद होने के लिए मजबूर है।जिसको लेकर आयुध निर्माणी खमरिया के मुख्य माह प्रबंधक के द्वारा तेंदुए को ट्रैप किये जाने एक लेट