सागवाड़ा पुलिस ने टीमों का गठन कर गामडा चरणीया में 15_15 लीटर देशी महुआ शराब को जब्त किया । मामले में दशरथ सिंह पिता नारायण सिंह चारण निवासी गामडा चरणीया, भारतू पिता कला माल निवासी गामडा चरणीया को गिरफ्तार किया गया ।साथ ही गामडा चरणीया के जंगलों से 5000 हजार लीटर देशी महुआ वाश को नष्ट किया गया।