बुलंदशहर: औरंगाबाद में गन्ना वाहन की टक्कर से युवक की मौत, साथी गंभीर रूप से घायल, परिवार में मचा कोहराम
औरंगाबाद क्षेत्र के मूड़ी बकापुर मोड़ के पास एक गन्ने से लदे वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथ ही गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मृतक की पहचान 23 वर्षीय विपिन पुत्र जयपाल सिंह के रूप में हुई है। जबकि घायल युवक का नाम जितेश है।