बैजनाथ: नगर परिषद बैजनाथ पपरोला में प्रशासनिक और बिजनेस जांच ने विकास कार्यों पर लगाया ग्रहण
नप बैजनाथ पपरोला के विकास कार्यों की गति धीमी पड़ गई है।नप की अध्यक्ष और पूर्व सचिव के विरुद्ध चल रही प्रशासनिक और विजिलेंस जांच की आंच ने विकास कार्यों पर लगाम लगा दी है। नप के 6 पार्षदों ने पूर्व सचिव और अध्यक्ष के के विरुद्ध नियमों की अनदेखी करते हुए किए गए कार्यों की जांच की मांग की थी।SDM संकल्प गौतम ने शुक्रवार को 5 बजे कहा कि जांच अंतिम चरण मे है।