अंबाला के बराड़ा कस्बे की एक अकादमी से दक्ष कामरा का IPL में चयन हुआ है दक्ष के आईपीएल में सिलेक्शन होने की सूचना मिलने के बाद परिजन और स्कूल में खुशी की लहर है आईपीएल में सिलेक्शन होने के बाद दक्ष कामरा आज बराड़ा स्थित अकैडमी में पहुंचे जहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। दक्ष के बराड़ा मे स्कूल मे उसके मम्मी व पापा भी पहुंचे जहाँ पर उनका जब स्वागत किया गया