झींकपानी: झींकपानी-टोंटो में हाथियों के झुंड ने हेस्सा बेडा स्कूल का गेट और पदमपुर गाँव का एक घर तोड़ा
गुरुवार रात को 8-9हाथियों का झुंड टोंटो थाना क्षेत्र के हेस्सा बेडा गाँव गए और स्कूल का मुख्य गेट को तोड़ दिया गेट तोड़ने के बाद पदमपुर गाँव की ओर गए जहाँ एक किसान का मुख्य दरवाजा धान के खोज मे तोड़ा घर के लोग रात भर एक कोना मे दुबक कर रहे, रात 12-वजे से सुबह 5वजे तक गाँव मे तांडव मचाता रहा सुबह लोग मिल कर जंगल की ओर खदेड दिया, आज कल हाथियों का झुंड शाम होतेगओर