ओकरी थाना के पुलिस एसटीएफ के सहयोग से महाराष्ट्र में छापेमारी कर जिले के टॉप टेन अपराधी में शामिल मंटू यादव को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। मामले की जानकारी देते हुए एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि मंटू पर पुलिस टीम पर फायरिंग करने का मामला दर्ज था जिसमें वह फरार चल रहा था पुलिस उसे गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया।