शाहजहांपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र में स्कूल से घर लौट रही कक्षा तीन में पढ़ने वाली एक नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। परिजनों के अनुसार, बच्ची प्राथमिक विद्यालय में पढ़ती है और छुट्टी के बाद पैदल घर लौटती है। आरोप है कि रास्ते में एक युवक उसे रोककर अभद्र व्यवहार करता और डराने-धमकाने का प्रयास करता था।