छापीहेड़ा नगर के कृषि उपज मंडी परिसर में 7 दिनों से चल रही भागवत कथा का आज समापन,आखिरी दिन सोमवार सुबह 11:00 बजे से 2:00 तक हुआ कथा का आयोजन,7 दिनों तक हजारों भक्तों ने प्रेम नारायण जी गेहुखेड़ी वाले के मुखारविंद से भागवत कथा का रसपान किया, आज कथा में बताया गया कि संसार दुखों का सागर है, कथा में आकर बैठे ,सुनो कथा की तुलना मत करो, तब जीवन की वास्तविकता का