विजयनगर: NH-48 पर 27 मिल चौराहे पर कार दुर्घटनाग्रस्त, बिजयनगर 27 मील चौराहे की पुलिया पर हादसा, कार हुई पूरी तरह क्षतिग्रस्त
सोमवार को शाम 5:00 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार NH-48 पर कार दुर्घटनाग्रस्त, बिजयनगर 27 मील चौराहे की पुलिया पर हादसाबिजयनगर। राष्ट्रीय राजमार्ग NH-48 पर बिजयनगर के 27 मील चौराहे की पुलिया पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा इतना अचानक था कि कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हो गया। राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।