मझगवा टोल नाका के समीप ओवरलोड कोयले का परिवहन कर रहे पिकअप वाहन को पुलिस ने किया जप्त
मंगलवार को बड़वारा थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मझगवा टोल नाका के समीप वाहन चेकिंग के दौरान पिकअप वाहन क्रमांक mp 20 zm 2158 को कोयल का ओवरलोड परिवहन करते हुए जप्त कर बड़वारा थाना परिसर में खड़ा कराया गया है।