गुरूर: ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुरुर में 2 दिवसीय खेलकूद महोत्सव का समापन, विजेताओं का हुआ सम्मान
Gurur, Balod | Nov 16, 2025 शिक्षिका गायत्री साहू ने बताया कि इस खेल महोत्सव में खिलाड़ियों को लाल, नीला, पीला एवं हरा 4 सदन में बांटा गया था। कबड्डी प्रतियोगिता में लाल सदन प्रथम, नीला सदन द्वितीय, खो-खो प्रतियोगिता में नीला सदन प्रथम, लाल सदन द्वितीय, रिलेरेस प्रतियोगिता में लाल सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।