बेगू उपखंड क्षेत्र के गुणता 11000 कवि पर काम करते समय करंट लगने से ठेका कर्मी की हुई परिजनों ने की मुआवजे की मांग बुधवार दोपहर 1:00 बजे मिली जानकारी। क्षेत्र के बानोड़ा गुणता बिजली का काम करते समय 11000 कवि की चपेट में आने से 38 वर्षीय श्यामलाल धाकड़ की मौत हो गई। लाइनमैन पर आरोप लगाते हुए परिवारजन एक करोड रुपए मुआवजे की मांग कर शव को लेकर एसडीएच में बैठे।