नासरीगंज: नासरीगंज प्रखण्ड क्षेत्र में सुबह से ही मतदाताओं में दिखी उत्साह
शनिवार को काराकाट लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत नासरीगंज प्रखंड के कुल 106 बूथों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू होने के पहले से ही अधिकांश बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिली। सुबह नौ बजे तक 12 प्रतिशत मतदान हो चुका है। सुबह से ही मतदान को लेकर वोटरों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। खासकर महिलाओं के की संख्या सुबह के समय अधिक देखी गई।