अतिशय तीर्थ क्षेत्र पटेरिया जी में आगामी 16 मार्च से 21 मार्च 2026 तक पंचकल्याणक महोत्सव की तैयारियां जोर-तौर से शुरू हो गई हैं। इसी संदर्भ में पूज्य मुनि श्री 108 सौम्य सागर जी एवं मुनि श्री 108 जयेंद्र सागर जी महाराज का मंगल आगमन नगर में हुआ। मुनि संघ का जगह-जगह पर पाद प्रक्षालन करके एवं द्वारो पर रंगोली सजाकर आगवानी की गई। पूज्य मुनि श्री सौम्य सागर जी