नरवल: महाराजपुर थाना क्षेत्र में पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ा पति को प्रेमिका के साथ, सड़क पर हुई हाथापाई
महाराजपुर में होटल से प्रेमिका के साथ निकले पति को रंगेहाथों पकड़ महिला ने बीच सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा करने पर पति ने पत्नी को थप्पड़ जड़ दिए, जिसके बाद पत्नी ने प्रेमिका की बीच सड़क पर जमकर पिटाई कर दी।राहगिर ने वीडियो बना लिया महिला ने मंगलवार 1बताया कि, पति त्यौहार के लिए घर आया था। शक होने पर उसने अपने पति का पीछा किया और रंगे हाथों पकड़ा है।