लाडवा: लाडवा मंडी प्रधान बिमलेश गर्ग ने कहा की एक अप्रैल से पांच अप्रैल तक आड़ती करेंगे साकेतिक हड़ताल
लाडवा अनाज मंडी प्रधान बिमलेश गर्ग ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया की एक अप्रैल से पांच अप्रैल तक सांकेतिक हड़ताल करेंगे आड़ती क्योंकि सरकार सरसों की फसल पर कमीशन नही दे रही है जिसके कारण आड़ती नाराज है। वही दूसरी ओर किसान अपनी सरसों की फसल लेकर मंडी में पहुंच रहे है जिनको आगामी दिनों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।