चंदिया: चंदिया-खितौली-अतरिया मार्ग पर उखड़ी सड़क की मरम्मत, लोक निर्माण विभाग की सख्ती के बाद ठेकेदार ने कराया काम, जांच जारी
उमरिया जिले के चंदिया–खितौली–अतरिया मार्ग पर एक साल पहले बनी सड़क कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई थी। लोक निर्माण विभाग की सख्ती के बाद संबंधित ठेकेदार ने अब इसकी मरम्मत का कार्य कर दिया है। यह सड़क लगभग 3 किलोमीटर लंबी है सड़क के क्षतिग्रस्त होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।