पाकुड़िया: खनन निरीक्षकों ने गणपुरा-बेनाकुडा में किया चेकपोस्टों का औचक निरीक्षण, पारदर्शिता बरतने का निर्देश #khana
Pakuria, Pakur | Oct 16, 2025 उपायुक्त के निर्देश पर खनन निरीक्षक सुबोध सिंह एवं नवीन कुजूर ने गुरुवार 4:30 पाकुड़िय के गणपुरा, बेनाकुड़ा, राधानगर व पाकुड़िया थाना स्थित खनन चेकपोस्टों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वाहनों के चालान, परिवहन अनुमति पत्र, रॉयल्टी स्लिप सहित अन्य दस्तावेजों की गहन जांच की। निरीक्षकों ने मौके पर मौजूद कर्मियों को बिना वैध कागजात जांच कर निर्देश दिऐ ।