उपायुक्त के निर्देश पर खनन निरीक्षक सुबोध सिंह एवं नवीन कुजूर ने गुरुवार 4:30 पाकुड़िय के गणपुरा, बेनाकुड़ा, राधानगर व पाकुड़िया थाना स्थित खनन चेकपोस्टों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वाहनों के चालान, परिवहन अनुमति पत्र, रॉयल्टी स्लिप सहित अन्य दस्तावेजों की गहन जांच की। निरीक्षकों ने मौके पर मौजूद कर्मियों को बिना वैध कागजात जांच कर निर्देश दिऐ ।