रीगा: गोविंद ने नौकरी छोड़ मछली पालन से कमाए ₹15 लाख, युवाओं के लिए बने प्रेरणा!
सीतामढ़ी जिले के भोरहा गांव निवासी गोविंद कुमार ने नौकरी छोड़कर मछली पालन को अपनाया और आज ग्रामीण युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए हैं। पहले निजी फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले गोविंद ने सीमित सैलरी और अस्थिर भविष्य को देखते हुए साहसिक फैसला लिया। आधुनिक तकनीक, वैज्ञानिक पद्धति और बेहतर प्रबंधन के सहारे उन्होंने अपने तालाब को विकसित किया। वर्तमान में उनके तालाब