धमतरी: रेलवे की परीक्षा देकर घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत
जिला अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भुरसीडोंगरी निवासी किशन मरकाम ग्राम आड़मुड़ा निवासी अपने मामा के साथ 19 दिसंबर को रेलवे का परीक्षा दिलाने भिलाई गया था। वापस गांव आते समय केरेगांव भारत माला जंक्शन के पास उसका बाइक गड्ढे में चला गया। जिससे दोनो घायल हो गए। दोनो को इलाज के लिए जिला अस्पताल धमतरी लाया गया।