कुम्हेर: कुम्हेर भरतपुर मार्ग पर गांव बाबूला के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक महिला की घटनास्थल पर हुई दर्दनाक मौत
शुक्रवार सुबह करीब 8: बैलारा निवासी हैमलता अपने पति को खेत से खाना देकर वापस लौट रही थी गांव बाबूला के पास घना कोहरा होने के कारण अज्ञात बहन ने टक्कर मार दी टक्कर में हेमलता की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, पुलिस ने दोपहर 3:00 बजे शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार जनों को सौंप दिया, पुलिस बहन की कर रही है तलाश