शनिवार शाम 4 बजे मिली जानकारी के मुताबिक शामली जिले के गांव भैंसवाल निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक चरण सिंह के बेटे विजय मर्चेंट नेवी में कैप्टन है। बताया जा रहा है कि कैप्टन विजय ईरान की सेना द्वारा रोके गए जहाज पर सवार थे, जो अमेरिका से तेल लेकर भारत आ रहा था। कैप्टन विजय के मां—बाप ने सरकार से बेटे और क्रू के अन्य भारतीय सदस्यों की सकुशल वापसी की गुहार लगाई।