छपारा: सालीवाड़ा गांव में खेत में जुताई करते समय कुएं में ट्रैक्टर गिरने से ड्राइवर की मौत
Chhapara, Seoni | Nov 18, 2025 सालीवाड़ा गांव में खेत में जुताई करते समय कुएं में गिरा ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत . आज दिन मंगलवार को 18 नवंबर सुबह 4:30 में छपारा थाना अंतर्गत सालीवाड़ा गांव में राजेश ठाकुर के खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर रहे देवलाल कुशवाहा का ट्रैक्टर नींद के झोंके के चलते कुएं में गिर गया ट्रैक्टर में सवार देवलाल कुशवाहा चालक की मौत हो गई .