नासरीगंज: हिटवेब व लू लगने से प्रखण्ड कार्यालय के परिचारी व अमीन का निधन, अधिकारियों व कर्मियों ने शोक व्यक्त किया
नासरीगंज प्रखण्ड कार्यालय में पदस्थापित दो कर्मियों की हिटवेब व लू लगने से निधन हो गया। जिसमें प्रखण्ड कार्यालय में पदस्थापित परिचारी रामजी सिंह और चकबंदी कार्यालय में अमीन पद पर कार्यरत शेर अफजाल अहमद का निधन हो गया। जिसको लेकर प्रखण्ड में अधिकारियों व कर्मियों में शोक की लहर व्यापत है। उनके निधन पर अधिकारियों व कर्मियों ने शोक व्यक्त किया।